झारखंड : बारियातू में केन बम लगा निर्माणाधीन पुल को उड़ाया

बारियातू : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू प्रखंड अंतर्गत कलकलिया नदी पर बन रहे पुल को अपराधियों ने केन बम लगाकर उड़ा दिया. विस्फोट से पुल के एक तरफ का एप्रोच स्पेल क्षतिग्रस्त हो गया. डीआइजी विपुल शुक्ला रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार जितेंद्र कुमार शुक्ला, मुंशी संतोष यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 5:26 AM
बारियातू : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू प्रखंड अंतर्गत कलकलिया नदी पर बन रहे पुल को अपराधियों ने केन बम लगाकर उड़ा दिया. विस्फोट से पुल के एक तरफ का एप्रोच स्पेल क्षतिग्रस्त हो गया.
डीआइजी विपुल शुक्ला रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार जितेंद्र कुमार शुक्ला, मुंशी संतोष यादव व पोखराज गंझू से घटना के बारे में पूछताछ की. श्री शुक्ला ने बताया कि भाकपा माओवादी संगठन से हथियार लेकर भागा परमजीत नामक उग्रवादी इन दिनों ऐसी घटनाओं को अंजाम दे
रहा है. इस घटना में भी उसी का हाथ है. जल्द ही उसके पूरे गिरोह का सफाया कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के लिए पुलिस बल लगाया जायेगा. जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा होगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे पुल का निर्माण उषा इन्फ्राटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.
बताते चले कि 15 मार्च की रात भी उक्त निर्माण स्थल पर अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर जेनरेटर में आग लगा दी थी. साथ ही कर्मियों की पिटाई भी की थी. ठेकेदार व मुंशी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Next Article

Exit mobile version