चौपारण : घाटी से महिला की सिर कटी लाश मिली
प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी से रविवार को सिर कटी महिला की लाश मिली. उसके शरीर पर लाल रंग के पेटीकोट एवं ब्लाउज मिले. लाल रंग से रंगे पैरों में चांदी के पायल पाये गये. शव को देख संभावना जतायी जा रही है कि मृतका नवविवाहिता थी. गड्ढे में पड़ी महिला की लाश […]
प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी से रविवार को सिर कटी महिला की लाश मिली. उसके शरीर पर लाल रंग के पेटीकोट एवं ब्लाउज मिले. लाल रंग से रंगे पैरों में चांदी के पायल पाये गये. शव को देख संभावना जतायी जा रही है कि मृतका नवविवाहिता थी. गड्ढे में पड़ी महिला की लाश
देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने आशंका जताते हुए कहा कि महिला की हत्या कहीं दूसरे जगह की गयी होगी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सुनसान जगह पर फेंका गया है.