Advertisement
गुमला में रवींद्र गंझू दस्ते के साथ सीआरपीएफ की मुठभेड़, जानें क्या-क्या हुआ बरामद
गुमला : भाकपा माओवादी के रवींद्र गंझू दस्ते के साथ सीआरपीएफ की मुठभेड़ हुई. दो घंटे तक चली मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ मंगलवार की सुबह गुमला व लोहरदगा जिला के सीमावर्ती चापल रिजर्व फॉरेस्ट इलाका के जुरनी गांव के समीप हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी दस्ता […]
गुमला : भाकपा माओवादी के रवींद्र गंझू दस्ते के साथ सीआरपीएफ की मुठभेड़ हुई. दो घंटे तक चली मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
मुठभेड़ मंगलवार की सुबह गुमला व लोहरदगा जिला के सीमावर्ती चापल रिजर्व फॉरेस्ट इलाका के जुरनी गांव के समीप हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी दस्ता जंगल की ओर भागने में सफल रहा. सुरक्षा बलों द्वारा जुरनी गांव के जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मौके से पुलिस ने विस्फोटक, खाने-पीने का सामान, विस्तर व अन्य कई तरह की सामग्री बरामद की है.
पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू की :
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह नौ बजे कोबरा बटालियन के कमांडों सर्च अभियान चलाते हुए जुरनी गांव के समीप पहुंचे थे. माओवादियों ने जवानों को दूर से ही देख लिया. इसके बाद गांव से भागने का प्रयास करने लगे.
तब तक कोबरा के जवान माओवादियों के काफी नजदीक पहुंच गये. दोनों ओर से गोलियां चलने लगी. आसपास के लोग अपने-अपने घरों में घुस गये. माओवादी करीब एक घंटे तक मुठभेड़ करते रहे. लेकिन कोबरा को भारी पड़ता देख वे जंगल की ओर भागने लगे.
इनसेट ::
क्या-क्या हुआ बरामद :
आइइडी दो किलोग्राम का 02 पीस, पानी बोतल दस लीटर का चार पीस, पानी बोतल दो लीटर का दस पीस, कंबल पांच पीस, बेडशीट व चादर दो पीस, पॉलिथीन सीट लार्ज साइज का पांच पीस, प्लास्टिक मैट दो पीस, एएक्सई एक पीस, पीठू एक पीस, काला रंग का पटाका चार पीस के अलावा काफी संख्या में खाने-पीने की सामग्री.
कोट :
रवींद्र गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. विस्फोटक और अन्य चीजें बरामद हुई है. सर्च अभियान जारी है.
-आशीष बत्रा, आइजी अभियान सह प्रवक्ता, पुलिस मुख्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement