पंकज गुप्ता हत्याकांड : एके-47, पिस्टल और 20 लाख सहित सात अपराधी गिरफ्तार
रांची/ नगड़ी : पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप मारे गये भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता मामले में पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि झारखंड के दो बड़े गिरोह के बीच गैंगवार होनी थी. इसी वजह से एक गिरोह ने दूसरे गिरोह से जुड़े एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी. लेकिन […]
रांची/ नगड़ी : पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप मारे गये भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता मामले में पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि झारखंड के दो बड़े गिरोह के बीच गैंगवार होनी थी. इसी वजह से एक गिरोह ने दूसरे गिरोह से जुड़े एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी. लेकिन शूटरों ने गलतफहमी में पंकज लाल गुप्ता की हत्या कर दी.जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गिरोह के सात बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है,
जिनके पास से करीब 20 लाख नकद, एक एके-47 राइफल, करीब एक दर्जन पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही अपराधियों ने हत्याकांड में शामिल शूटरों और उनके पते के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी अपराधी के पकड़े जाने या हथियार बरामद होने की अाधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.