रांची: डोरंडा पुलिस ने शनिवार की सुबह एजी मोड़ के पास से पहाड़ी चिता गिरोह के संस्थापक और संरक्षक बालगोविंद साहू (30) वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ रीना देवी नामक एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मुंगेर (बिहार) के बेलन बाजार की है.
वह हथियार आपूर्ति का काम करती है. एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार पकड़ी गयी महिला इससे पूर्व भी रांची और यूपी में अपराधियों और उग्रवादियों तक हथियार पहुंचा चुकी है. पुलिस के अनुसार रीना हथियार सप्लायर नौशाद के निर्देश पर बैग में हथियार लेकर ट्रेन से मुंगेर से रांची बाल गोविंद के पास पहुंची थी. महिला के अनुसार वह पिछले सप्ताह भी बाल गोविंद के लिए दो पिस्टल लेकर रांची पहुंची थी. एक हथियार के लिए उसे नौशाद 500 रुपये कमीशन देता था. महिला के अनुसार नौशाद तक हथियार पहुंचाने में कई महिलाएं शामिल हैं. नौशाद ने उसे जमालपुर स्टेशन पर हथियार दिया था.
पीएलएफआइ से लेना था बदला
बाल गोविंद ने पुलिस को बताया है कि उसने सिसई में एक अस्पताल निर्माण का ठेका ले रखा है. पीएलएफआइ के उग्रवादी फोन पर उससे लेवी मांग रहे थे. पीएलएफआइ के उग्रवादियों से बदला लेने के लिए उसने मुंगेर से हथियार मंगवाया था. उसके लिए हथियार लेकर महिला एजी मोड़ पहुंची थी, जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या-क्या हुआ बरामद
.315 बोर चार देशी कट्टा, नाइन एमएम की दो पिस्टल, .315 बोर की पांच गोली, चार मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और एक कार