झारखंड : दूसरी जाति में शादी की, तो बाप और चाचा ने मार डाला सोनी को, ऐसे हुआ खुलासा
चंदवारा (कोडरमा) : कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित मदनगुंडी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. गांव की दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह करने पर परिजनों ने अपनी ही बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में भी थे. पर सूचना के बाद […]
चंदवारा (कोडरमा) : कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित मदनगुंडी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. गांव की दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह करने पर परिजनों ने अपनी ही बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में भी थे. पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने झाड़ी के बीच खटिया पर रखे शव को जब्त कर लिया.
युवती की पहचान 20 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पिता किसुन साव, मां दुलारी देवी व चाचा सीताराम साव को गिरफ्तार कर लिया है. चाची कोयली देवी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मेडिकल बोर्ड ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया.
मंदिर में की थी शादी
जानकारी के अनुसार, सोनी कुमारी ने गांव के ही प्रदीप शर्मा (पिता महेंद्र शर्मा) के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. करीब 10 दिन पूर्व दोनों राजस्थान गये थे. 18 मार्च को भीमाडीह स्थित मंदिर में दोनों ने शादी की थी. शादी के बाद वाट्सएप पर दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसी बीच लड़की के परिजनों ने स्थानीय मुखिया पति भुनेश्वर पंडित से मुलाकात की और दोनों के बीच रजामंदी से फैसला करा कर रखने की बात कही. उनकी बातें सुन कर मुखिया पति ने युवक को फोन कर गांव बुलाया.
रामनवमी के दिन सोनी अपने पति के साथ प्रदीप के साथ चंदवारा पहुंची थी. यहां मुखिया पति की मौजूदगी में प्रदीप ने सोनी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत बुलायी गयी थी. पर इससे पहले सोमवार देर रात सोनी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच में इसे ऑनर किलिंग का मामला पाया. युवती के गले पर निशान पाये गये.
आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारी : एसपी
मामला सामने आने पर एसपी शिवानी तिवारी चंदवारा पहुंची और आरोपी पिता व चाचा से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. एसपी ने बताया कि आरोपी पिता ने स्वीकार किया है कि रात को वह बेटी को समझा रहे थे कि सुबह पंचायत में यह कहना है कि युवक के साथ वह नहीं रहना चाहती है. पर वह इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी. इसके बाद उसके भाई (लड़की के चाचा) ने सोनी के पैर दबाये और उसने मुंह पर तकिया रख गला दबा दिया. इससे सोनी की मौत हो गयी.