14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : 15 लाख के इनामी उग्रवादी मंजीत ने किया सरेंडर

लोहरदगा :जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर मंजीत साहू ने मंगलवार को अधिकारियों के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह 15 लाख रुपये का इनामी था. इस मौके पर सरेंडर पॉलिसी नयी दिशा के तहत अधिकारियों ने उसे 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर उसने कहा कि वह अब मुख्यधारा से […]

लोहरदगा :जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर मंजीत साहू ने मंगलवार को अधिकारियों के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह 15 लाख रुपये का इनामी था. इस मौके पर सरेंडर पॉलिसी नयी दिशा के तहत अधिकारियों ने उसे 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर उसने कहा कि वह अब मुख्यधारा से जुड़कर समाजसेवा करना चाहता है. मंजीत साहू जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के आर्या गांव का रहनेवाला है.
इस मौके पर डीआइजी अमोल वेणु होमकर, उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता मौजूद थे. डीआइजी होमकर ने कहा कि सरकार ने झारखंड को नक्सलमुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है.
नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. वहीं भटके हुए नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का मौका भी दिया जा रहा है. सरकार की सरेंडर पॉलिसी नयी दिशा के तहत कई इनाम नक्सली और उग्रवादी सरेंडर कर चुके हैं. लोहरदगा जिले में वर्ष 2013 से अब तक कुल 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें बिहार-झारखंड रीजनल कमेटी के सदस्य नकुल यादव व मदन यादव समेत कई बड़े नक्सली शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें