जमशेदपुर : खड़े ट्रेलर में कार ने मारी टक्कर, चार की मौत
चाईबासा/जमशेदपुर :झींकपानी-हाटगम्हरिया मार्ग (एनएच-75 (ई) पर गुरुवार की सुबह 10.45 बजे तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रेलर में टकरा जाने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में जमशेदपुर के कदमा निवासी सुरेन कर्मकार (45) उनकी पत्नी काकुली कर्मकार (38), अमित दास […]
चाईबासा/जमशेदपुर :झींकपानी-हाटगम्हरिया मार्ग (एनएच-75 (ई) पर गुरुवार की सुबह 10.45 बजे तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रेलर में टकरा जाने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतकों में जमशेदपुर के कदमा निवासी सुरेन कर्मकार (45) उनकी पत्नी काकुली कर्मकार (38), अमित दास (46) और अमित दास की पुत्री शायनिका दास (17) शामिल हैं. सुरेन कर्मकार, काकुली कर्मकार और अमित दास की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं शायनिका की मौत इलाज के दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में हो गयी. दुर्घटना में अमित दास की पत्नी सोमा दास व सुरेन कर्मकार की पुत्री सौमिता कर्मकार गंभीर रूप से घायल हैं.
दुर्घटना हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के इलीगढ़ा रेल फाटक से पूर्व घटी. दोनों का इलाज टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर टीएमएच में परिजन और दोस्तों की भीड़ लग गयी. स्थिति देखते हुए टीएमएच प्रबंधन को क्यूआरटी फोर्स तैनात करना पड़ा.