एटीएम से निकलेंगे 10-20 के नोट
बोकारो : अभी तक आप एटीएम से सिर्फ 100 या 500 के नोट ही निकाल पाते थे. लेकिन कुछ दिनों के बाद आप एटीएम से 10-20 और 50 रुपये के नोट भी निकाल सकेंगे. भारतीय रिजर्व (आरबीआई) ने इस संबंध में एक मास्टर सकरुलर जारी किया है. इसके मुताबिक छोटी मुल्य की करेंसी के लिए […]
बोकारो : अभी तक आप एटीएम से सिर्फ 100 या 500 के नोट ही निकाल पाते थे. लेकिन कुछ दिनों के बाद आप एटीएम से 10-20 और 50 रुपये के नोट भी निकाल सकेंगे. भारतीय रिजर्व (आरबीआई) ने इस संबंध में एक मास्टर सकरुलर जारी किया है. इसके मुताबिक छोटी मुल्य की करेंसी के लिए अलग से एटीएम लगेंगे. आरबीआई ने सार्वजनिक और निजी दोनो तरह के बैंको का ऐसे एटीएम इस्टॉल करने के निर्देश दिए है. इसका मकसद एटीएम और डेबिट कार्ड उपयोग कर्ताओं को छोटे मुल्य की करेंसी की कमी से बचना है.
क्यों जरूरत पड़ी : आरबीआइ ने महसूस किया था कि छोटे मूल्य की करेंसी के नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. इससे एटीएम में 100 रुपये के नोट पर भी बोझ रहता है. 10-20 और 50 रुपये के नोट मिलने शुरू हो जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.
मिलेगी सब्सिडी : छोटे मूल्य की करेंसी वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए आरबीआइ ने सब्सिडी की भी घोषणा की है. शहरी क्षेत्रों के लिए 50 प्रतिशत की छूट होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे इंस्टॉल करने के लिए कुल लागत के 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी.