इधर, ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत
रांची : पिस्का मोड़ के समीप ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रभात रंजन और लालचंद के खिलाफ दुर्व्यवहार करने के आरोप में अजय कुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है. शिकायत के अनुसार शनिवार की शाम अजय कुमार ड्यूटी से लौट रहे थे. पेपर जांच करने के नाम पर उनकी कार को रोका गया. […]
रांची : पिस्का मोड़ के समीप ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रभात रंजन और लालचंद के खिलाफ दुर्व्यवहार करने के आरोप में अजय कुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है. शिकायत के अनुसार शनिवार की शाम अजय कुमार ड्यूटी से लौट रहे थे. पेपर जांच करने के नाम पर उनकी कार को रोका गया. जब उन्होंने पूछा कि गाड़ी की कौन-कौन सी पेपर दिखानी होगी. तब उन्हें लालचंद ने प्रभात रंजन से मिलने को कहा. जब अजय कुमार पेपर लेकर प्रभात रंजन के पास पहुंचे, तब उनके साथ गाली-गलौज करने के साथ गलत व्यवहार किया गया.