रांची : लोहरदगा के सलैया जंगल में पुलिस को देखते ही नक्सली रवींद्र गंझू का दस्ता भाग निकला. पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़े गये एक इनसास राइफल, 100 राउंड गोली, एक एमुनेशन पाउच, इनसास राइफल की चार मैगजीन, कलर प्रिंटर और नक्सली साहित्य बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने दी.
डीआइजी ने बताया कि 30 मार्च को लोहरदगा एसपी को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू अपने दस्ता के सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में घूम रहा है. नक्सलियों की योजना ग्रामीणों के साथ बैठक करने एवं किसी घटना को अंजाम देने की थी. इस सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम गठित कर उन्हें छापेमारी के जंगल भेजा गया.
लेकिन दूर से ही पुलिस को आता देख कर नक्सली रवींद्र गंझू और उसके दस्ता के 10 से अधिक सदस्य जंगल, पहाड़ और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.