झारखंड : 14 मार्च को राम सिंह सिरका के परिवार के चार लोगों की हुई थी हत्या, परिवार के आखिरी सदस्य की भी हुई हत्या

चाईबासा : जमीन विवाद को लेकर कोलायसाई गांव निवासी राम सिंह सिरका के पूरे परिवार की अपराधकर्मियों ने हत्या की थी. 27 मार्च को राम सिंह सिरका के शव को बरामद करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जबकि रामसिंह के परिवार वाले लापता थे. रविवार उसके परिवार के अन्य चारों सदस्यों के शवों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 8:04 AM
चाईबासा : जमीन विवाद को लेकर कोलायसाई गांव निवासी राम सिंह सिरका के पूरे परिवार की अपराधकर्मियों ने हत्या की थी. 27 मार्च को राम सिंह सिरका के शव को बरामद करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जबकि रामसिंह के परिवार वाले लापता थे. रविवार उसके परिवार के अन्य चारों सदस्यों के शवों को पुलिस ने कोलायसाई से 9 किलोमीटर दूर जेटिया थाना क्षेत्र के झंडिबुरू जंगल से बरामद कर लिया.
शवों की पहचान राम सिंह की पत्नी पानो कुइ(45), बड़ी बेटी रम्बा सिरका(17), बेटा कांडे सिरका (12) व डालोनिया सिरका(8) के रूप में की है. इसके साथ पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 14 मार्च को सबसे पहले हत्यारों ने राम सिंह सिरका के परिवार के चार लोगों की हत्या की. जिसके बाद उनके शवों को गांव से 9 किलोमीटर दूर झंड़िबुरू के जंगल में फेंक आये. जबकि उस रोज रामसिंह सवैया डांगुवापोसी के मंगलाहाट में रानू बेचने गया हुआ था.
15 मार्च को जब वह घर लौटा, तो अपने परिवार वालों को लापता पाया. उसने परिवार वालों की खोजबीन की तो उन्हें नहीं पाया. वहीं हत्यारे उसे दूसरे दिन लौटा पाकर उसे पकड़ कर कोलायसाई के जंगल ले गये तथा उसकी हत्या कर शव भालुलता गुफा में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के डाकुआ काशीनाथ बोयपाय को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में संलिप्त सभी हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की ओर से टीम का गठन किया गया है.
भाई को भी मारने वाले थे हत्यारे : राम सिंह के साथ उसके भाई जेटिया को भी हत्यारे मारने वाले थे. हत्यारों ने पहले जेटिया को पकड़कर कहा था कि उसकी भाभी डायन है. जिसने पूरे गांव का माहौल बिगाड़ रखा है.
जिसके कारण वह उसके भाई के साथ-साथ पूरे परिवार वालों को मारने वाले है. अगर वह विरोध करेगा, तो उसकी भी हत्या कर देंगे. जिसके कारण उसने विरोध नहीं किया था. यहां तक घटना के बाद भी उसने पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version