गढ़वा : झामुमो कार्यकर्ता की हत्या

गढ़वा : गढ़वा शहर के रांकी मुहल्ला निवासी झामुमो कार्यकर्ता व बस मालिक प्रदीप तिवारी (40) की सोमवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे से अस्पताल चौक के पास एनएच-75 जाम कर दिया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा जिला प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 3:55 AM

गढ़वा : गढ़वा शहर के रांकी मुहल्ला निवासी झामुमो कार्यकर्ता व बस मालिक प्रदीप तिवारी (40) की सोमवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे से अस्पताल चौक के पास एनएच-75 जाम कर दिया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा जिला प्रभारी मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में जाम का भाकपा माले ने भी समर्थन किया.

अपराह्न् दो बजे तक गढ़वा बाजार भी बंद रहा. सड़क पर उतरे लोग प्रदीप के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी, आश्रित को 25 लाख रुपये मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे. एसपी सुधीर कुमार झा व एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने मौके पर पहुंच कर उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अपराह्न् दो बजे जाम समाप्त हुआ.

72 घंटे में होगी अपराधियों की गिरफ्तारी : एसपी

एसपी सुधीर कुमार झा ने दावा किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी 72 घंटे के भीतर कर ली जायेगी. हत्या के पीछे के कारणों का भी खुलासा कर लिया जायेगा. एसपी ने झामुमो कार्यकर्ताओं की मांग पर गढ़वा थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व दानरो नदी मिनी बस स्टैंड को तुरंत प्रभाव से पालिका परिवहन पड़ाव में स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया. देर शाम गढ़वा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. मालूम हो कि वैष्णव बस संचालक प्रदीप तिवारी पर पहले भी हमला हुआ था. घटना के पीछे बस स्टैंड में वर्चस्व का मामला बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version