गढ़वा : 72 घंटे में रांची से अपहृत युवक बरामद

गढ़वा पुलिस की सक्रियता की वजह से फिरौती के लिए अपहृत युवक को 72 घंटे के अंदर सकुशल रिहा करा लिया गया है़ साथ ही अपहरण की इस घटना में संलिप्त चारों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ पुलिस ने इस मामले में अपराधियों के पास से छह मोबाइल व इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 6:54 AM

गढ़वा पुलिस की सक्रियता की वजह से फिरौती के लिए अपहृत युवक को 72 घंटे के अंदर सकुशल रिहा करा लिया गया है़ साथ ही अपहरण की इस घटना में संलिप्त चारों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ पुलिस ने इस मामले में अपराधियों के पास से छह मोबाइल व इस घटना में उपयोग में लाया गया काले रंग की इंडिका कार को भी बरामद किया है़

जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कांडी के पतरिहा गांव निवासी राहुल पांडेय उर्फ लूलू पांडेय, गढ़वा के रंका बौलिया गांव निवासी अवधेश तिवारी का पुत्र सुधाकर तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी का पुत्र अनुप तिवारी तथा खोनहर गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र रितेश यादव के नाम शामिल है़

इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने बताया कि भवनाथपुर निवासी रमेशचंद्र मिश्रा के इकलौता पुत्र विवेक मिश्रा मेडिका रांची में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत है़

Next Article

Exit mobile version