झारखंड : पत्थलगड़ी के मुख्य आरोपी विजय कुजूर को शिपिंग इंडिया ने किया निलंबित
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां तथा खूंटी में हुई पत्थलगड़ी मामले के मुख्य आरोपी विजय कुजूर को कोलकाता की शिपिंग इंडिया कंपनी ने जीएम के पद से निलंबित कर दिया है. 20 मार्च को ही निलंबन का पत्र कंपनी प्रबंधन ने सरायकेला पुलिस को भेज दिया है. इसकी जानकारी सरायकेला-खरसावां एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी है. […]
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां तथा खूंटी में हुई पत्थलगड़ी मामले के मुख्य आरोपी विजय कुजूर को कोलकाता की शिपिंग इंडिया कंपनी ने जीएम के पद से निलंबित कर दिया है. 20 मार्च को ही निलंबन का पत्र कंपनी प्रबंधन ने सरायकेला पुलिस को भेज दिया है. इसकी जानकारी सरायकेला-खरसावां एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी है. एसपी ने बताया कि विजय कुजूर सरायकेला-खरसावां व खूंटी जिला में ग्रामीणों को संविधान के खिलाफ काम करने के लिए भड़काया करता था. इस आरोप में सरायकेला पुलिस ने उसे दिल्ली जाकर हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद मार्च में ही उसे जेल भेज दिया गया है.
ईचागढ़ में दो स्थान पर हुई पत्थलगड़ी का आरोपी है विजय : विजय कुजूर ने जीएम के पद पर रहते हुए वह आदिवासियों को संविधान के खिलाफ हमेशा भड़काता था. इसी दौरान ईचागढ के दो गांव में उसने पत्थलगड़ी करने का प्रयास किया था. इस मामले में उस पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.