कोडरमा : सदर अस्पताल में नवजात के शव को कुत्तों ने नोचा

कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास बुधवार को नवजात के शव को कुत्तों ने नोच डाला. कुछ लोगों की नजर जब इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने कुत्ते को भगा दिया. इसके बाद क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को सौंप दिया. गुरुवार को शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 5:43 AM
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास बुधवार को नवजात के शव को कुत्तों ने नोच डाला. कुछ लोगों की नजर जब इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने कुत्ते को भगा दिया. इसके बाद क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को सौंप दिया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.
वहीं, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने एसडीओ प्रभात बरदियार व कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. डीएस डॉ रंजन कुमार ने बताया कि उक्त नवजात का शव पोस्टमार्टम हाउस से सटे जलवाबाद के किसी घर के पास सफेद कपड़े में लपेट कर लावारिस हालत में फेंका हुआ था, जिसे कुत्ते घसीट कर पोस्टमार्टम हाउस के समीप ले आया. उन्होंने कहा कि डीसी के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि उक्त शव अस्पताल का नहीं है, बल्कि जलवाबाद के शहजाद के मकान के पास किसी ने सफेद कपड़े में लपेट कर फेंक दिया था, जिसे कुत्ते घसीट कर पोस्टमार्टम हाउस के समीप आंबेडकर नगर ले गये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version