साजिश के तहत लटकाया गया मेरा मामला : साइमन

हिरणपुर : साजिश के तहत मेरे मामले को लटकाया गया है. मेरे मुद्दे को पार्टी इस लिए लटका रही है, ताकि प्रदेश में सरकार बची रहें. उक्त बातें मंगलवार को अपने आवास पर राज्य के पूर्व मंत्री और झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी ने पत्रकार सम्मेलन में को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 4:34 AM

हिरणपुर : साजिश के तहत मेरे मामले को लटकाया गया है. मेरे मुद्दे को पार्टी इस लिए लटका रही है, ताकि प्रदेश में सरकार बची रहें. उक्त बातें मंगलवार को अपने आवास पर राज्य के पूर्व मंत्री और झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी ने पत्रकार सम्मेलन में को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी की गलत नीतियों के कारण लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का जीतना मुश्किल हो गया हैं और विधानसभा चुनाव में भी महंगा पड़ेगा.

श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी की दबंगई नीति के कारण अब तक जमीनी नेता नहीं बचे और कार्यकर्ता भी दिल से काम करने से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश पर 10 दिन के बजाय हमने 10 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब दिया और पार्टी से निकालने का अनुरोध भी किया. लेकिन अब तक न तो हमारे अनुरोध पर विचार किया गया और न ही आमने-सामने कोई बात करने आया.

Next Article

Exit mobile version