धनबाद : दुर्लभ प्रजाति के 141 कछुए के साथ पकड़ा गया
धनबाद : बुधवार की रात डाउन दून एक्सप्रेस से आरपीएफ ने तीन बोरों में बंधे 141 जिंदा कछुआ बरामाद किया. आरपीएफ ने इन दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम सभी कछुओं और आरोपी युवक को वन विभाग के हलावे कर दिया गया है. युवक से […]
धनबाद : बुधवार की रात डाउन दून एक्सप्रेस से आरपीएफ ने तीन बोरों में बंधे 141 जिंदा कछुआ बरामाद किया. आरपीएफ ने इन दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम सभी कछुओं और आरोपी युवक को वन विभाग के हलावे कर दिया गया है.
युवक से तस्करी में शामिल अन्य साथियों के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. दूसरी ओर इस सबंध में बताया जा रहा है कि सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति रिवर टेरापीन नस्ल के हैं. यह नस्ल उत्तर भारत की नदियों में पाया जाता है. दुर्लभ प्राणियों की श्रेणी में शामिल इन कछुओं को जौनपुर गोमती नदी से पकड़ा गया था.