रांची: नक्सलियों से लड़ने के लिए बनी झारखंड जगुआर (जेजे) को और मजबूत बनाया जायेगा. इसके लिए 22 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार को 16 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रलय का इससे संबंधित पत्र एक सप्ताह पहले पुलिस मुख्यालय पहुंचा है.
शेष बचे करीब सात करोड़ रुपये राज्य सरकार को देने हैं. चूंकि यह योजना 20 करोड़ रुपये से अधिक की है, इसलिए मुख्यालय ने योजना की मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा है.
वित्त विभाग ने योजना को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक 22 करोड़ रुपये से जेजे मुख्यालय भवन का निर्माण, हथियार रखने के लिए मैगजीन निर्माण, वाहनों के लिए पार्किग आदि की व्यवस्था की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जेजे का गठन पांच वर्ष पहले हुआ है. इसके बावजूद अब तक फोर्स के पास अपना भवन नहीं है. धुर्वा स्थित बंद पड़े ब्रेड फैक्टरी में मुख्यालय चलता है. जेजे का मुख्यालय नगड़ी के पास बनना है. सरकार ने भूमि उपलब्ध करा दी है. जहां कुछ निर्माण कार्य भी हुए हैं.