शादी सामारोह बना जानलेवा : डीजे गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत
बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के बरवां गांव में एक शादी समारोह में उस समय मातम पसर गया जब डीजे गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. गमगीन हो गया खुशी का माहौल बताया जा रहा है कि बरवां गांव के रहने वाले राजु प्रसाद के बेटे बबलू […]
बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के बरवां गांव में एक शादी समारोह में उस समय मातम पसर गया जब डीजे गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है.
गमगीन हो गया खुशी का माहौल
बताया जा रहा है कि बरवां गांव के रहने वाले राजु प्रसाद के बेटे बबलू कुमार की शादी थी. सभी पानी काटने की रस्म कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
लापरवाही ने ली जान
डीजे पिकअप वैन चालक की लापरवाही से दो साल का एक बच्चा गाड़ी की चपेट मे आ गया. जिससें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मामले की सूचना मिलते के बाद बरकट्ठा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.
डीजे वैन का ड्राइवर फरार
घटना के बाद डीजे वैन का चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन चालक की जरा सी लापरवाही से पूरी शादी मातम में बदल गयी.