Advertisement
झारखंड में अपराधी बेखौफ, नेता भी सुरक्षित नहीं
नावाडीह : सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेकाबू होते जा रहे हैं. ताजा मामला बोकारो के नवाडीह का है. जहां प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष सह चिरूडीह पंचायत के मुखिया रणविजय सिंह पर अपराधियों ने गोली चलाई. अपने आवास पर थे रणविजय स्थानीय थाना से महज सौ मीटर दूर रणविजय अपने […]
नावाडीह : सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेकाबू होते जा रहे हैं. ताजा मामला बोकारो के नवाडीह का है. जहां प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष सह चिरूडीह पंचायत के मुखिया रणविजय सिंह पर अपराधियों ने गोली चलाई.
अपने आवास पर थे रणविजय
स्थानीय थाना से महज सौ मीटर दूर रणविजय अपने आवास पर थे. इसी दौरान दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार आपराधियों ने उनपर गोली चला दी. हालांकि हमले से वे बाल बाल बच गयें, लेकिन गोली उनके दोनों पैरों पर जा लगी.
एम मेमोरियल अस्पताल रेफर
हत्या के इरादे से आये अपरधियों की गोलीबारी में घायल रणविजय को लोगों नेनावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए उन्हें बोकारो के एम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
चल रहा है इलाज
रणविजय सिंह को बेहतर इलाज के लिए केएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना के बाद कई नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. भाजपा नेता दिलिप श्रीवास्तव ,मंतोष ठाकुर , धीरज झा, प्रदीप अम्बुज समेत चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय भी अस्पताल गये.
बेखौफ होतें जा रहे है अपराधी
सूबे में क्राइम के ग्राम में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हाई प्रोफाइल मर्डर से भी अपराधी गुरेज नहीं कर रहे हैं. राज्य में बीते तीन महीनों के भीतर राजनीतिक दलों के नेताओं सहित 24 से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. लेकिन किसी भी मामले को पुलिस सुलझा नहीं पाई है. 15 मार्च को चुटिया थाना क्षेत्र में घर में घुसकर रांची कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी अरूण नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वहीं, गुमला के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्की साहू की भी हत्या कर दी गई. इसके पहले 13 फरवरी को कोडरमा कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव की गाड़ी को बम से अपराधियों ने उड़ा दिया था. लेकिन इतना होने पर भी पुलिस अपराधधधियों पर लगाम नहीं लगा पाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement