पुलिस ने जांच के लिए तैयार की संदिग्धों की सूची

रांची : पुंदाग की छात्रा अफसाना परवीन से पीछा छुड़ाने के लिए किसने उसकी हत्या की. इस बिंदु पर नये सिरे से जांच के लिए पुलिस ने दो-तीन संदिग्ध युवकों की सूची तैयार की है. युवकों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने छात्रा और उनके परिचितों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 3:24 AM

रांची : पुंदाग की छात्रा अफसाना परवीन से पीछा छुड़ाने के लिए किसने उसकी हत्या की. इस बिंदु पर नये सिरे से जांच के लिए पुलिस ने दो-तीन संदिग्ध युवकों की सूची तैयार की है. युवकों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने छात्रा और उनके परिचितों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस को किसी की संलिप्तता पर ठोस सुराग नहीं मिले हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक की जांच में लोहरदगा और रांची में कई बिंदुओं पर जांच की गयी है.

लेकिन लोहरदगा में हत्याकांड से संबंधित कोई ठोस लिंक नहीं मिला है. इसलिए जांच को रांची में केंद्रित किया गया है. जांच के दौरान इस बात की सबसे अधिक प्रबल संभावना है कि कोई अफसाना से पीछा छुड़ाना चाहता है. इसी वजह से उसने शायद अफसाना की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी हो. मामले में लोहरदगा एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि मामले में संदिग्धों की सूची तैयार कर उनकी संलिप्तता पर जांच और पूछताछ की जा रही है. लोहरदगा पुलिस की एक टीम लगातार रांची में कैंप कर मामले की जांच कर रही है. मामले में किसी की संलिप्तता पर पुलिस को ठोस सुराग या साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने किसी संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया है.

Next Article

Exit mobile version