रांची :मारपीट में घायल छात्र की मौत गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
दो किशोरों की पिटाई से घायल हुआ था छात्र रांची :अशोक नगर रोड नंबर-तीन विद्यालय मार्ग में 501 डी के सामने रहनेवाले स्वर्गीय विष्णु उरांव के पुत्र रवींद्र उरांव (15 वर्ष) की मौत मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी़ रवींद्र 10वीं कक्षा का छात्र था. अरगोड़ा पुलिस […]
दो किशोरों की पिटाई से घायल हुआ था छात्र
रांची :अशोक नगर रोड नंबर-तीन विद्यालय मार्ग में 501 डी के सामने रहनेवाले स्वर्गीय विष्णु उरांव के पुत्र रवींद्र उरांव (15 वर्ष) की मौत मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी़ रवींद्र 10वीं कक्षा का छात्र था. अरगोड़ा पुलिस ने उसके शव का रिम्स में पोस्टमार्टम कराया.
रवींद्र उरांव की बहन रीता कुमारी के बयान पर अरगोड़ा थाना में दो किशोरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. रवींद्र के साथ 13 अप्रैल को मारपीट हुई थी़ रीता कुमारी ने बताया कि रवींद्र ने इस साल ज्योति शिखर स्कूल, डिबडीह से बोर्ड की परीक्षा दी थी. 13 अप्रैल की रात रवींद्र उरांव के साथ दो किशोर गाली-गलौज कर रहे थे. उसी दौरान उसके साथ मारपीट हुई थी.
उस समय घर में कोई नहीं था, तो मारपीट करनेवाले दोनों किशोर ने ही रवींद्र को घर पहुंचाया था. उस दिन से रवींद्र ने खाना-पीना छोड़ दिया था़ सोमवार की रात से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. मंगलवार की अहले सुबह चार बजे उसके शरीर में हलचल नहीं हो रही थी, तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इसकी जानकारी रवींद्र के घर वालों ने अरगोड़ा पुलिस को दी.
इधर, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान ने बताया कि जिन दोनों किशोर पर रवींद्र के साथ मारपीट का आरोप है, उन्होंने ही रवींद्र को डॉक्टर से दिखाया था.
डाॅक्टर ने कुछ दर्द की दवा दी थी और कहा था कि कमजाेरी है. खाना-पीना खायेगा, तो ठीक हो जायेगा. लेकिन उसी दिन से रवींद्र ने खाना-पीना छोड़ दिया था. ऐसा लगता है कि कमजोरी के कारण उसकी मौत हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा़