तैयारी पूरी, मतगणना कल

गोड्डा : प्लस टू विद्यालय परिसर में लोस चुनाव मतगणना को लेकर द्वितीय चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. लोस चुनाव 2014 के मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मियों, गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी महीप सिंह, सहायक पदाधिकारी अशोक कुमार यादव वअरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 4:54 AM

गोड्डा : प्लस टू विद्यालय परिसर में लोस चुनाव मतगणना को लेकर द्वितीय चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया. लोस चुनाव 2014 के मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मियों, गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी महीप सिंह, सहायक पदाधिकारी अशोक कुमार यादव वअरुण कुमार की देखरेख में दस कुशल प्रशिक्षकों द्वारा करीब 300 मतगणना कर्मियों को मतगणना की जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षकों में योगानंद प्रसाद सिंह, उदयकांत सिंह, माधवचंद्र चौधरी, विजय पासवान, परितोष पाठक, मिंसार आलम, कुमार आनंद आदि शामिल थे.अपने वाहन से पहुंचना होगा मतगणना कें द्र प्रशिक्षकों ने मतगणना कर्मियों को बताया कि उन्हें अपने वाहन से मतगणना केंद्र गोड्डा कॉलेज सुबह छह बजे से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. पहुंचने के उपरांत मतगणना कर्मी अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे. वहीं पर मतगणन कर्मियों को टेबुल नंबर व किस-किस बूथ का मतगणना करना है इसकी जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version