अंगरक्षक प्राप्त नेता नहीं जा सकते केंद्र के अंदर

प्रावधान के विपरीत कई दल के नेता मतगणना केंद्र के अंदर जाने की तैयारी में राकेश सिन्हा गिरिडीह : 16 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी एक ओर जहां प्रशासन ने पूरी कर ली है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी मतगणना को लेकर अपने समर्थकों को मतगणना केंद्र पर तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:15 AM

प्रावधान के विपरीत कई दल के नेता मतगणना केंद्र के अंदर जाने की तैयारी में

राकेश सिन्हा

गिरिडीह : 16 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी एक ओर जहां प्रशासन ने पूरी कर ली है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी मतगणना को लेकर अपने समर्थकों को मतगणना केंद्र पर तैनात करने की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रावधान के विपरीत कई राजनेता मतगणना केंद्र के अंदर जाने की तैयारी में है. रिटर्निग ऑफिसर के हैंडबुक के चैप्टर काउंटिंग ऑफ वोट के सेक्शन-14 के पारा 11.4 में यह प्रावधान है कि वैसे नेता मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जा सकते, जिन्हें अंगरक्षक हासिल है.

प्रावधान में बताया गया है कि प्रत्याशी को छोड़कर कोई भी नेता, जिन्हें अंगरक्षक प्राप्त है, चाहे वह कैबिनेट मंत्री हो या राज्य मंत्री या किसी भी संस्था के चेयरमैन ही क्यों न हो, मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते. जबकि गिरिडीह जिले के कई अंगरक्षकधारी नेता ने इस प्रावधान की अनदेखी करते हुए मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए अपना परिचय पत्र भी बनवा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के जेएमएम के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुदिव्य कुमार सोनू, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, भाजपा के पूर्व विधायक केदार हाजरा, झारखंड विकास मोरचा के नेता नुनूलाल मरांडी, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव समेत कई लोगों को अंगरक्षक प्राप्त है. पुलिस सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि गिरिडीह जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में से दो गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है, जबकि चार कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत. बोकारो में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के मतगणना की गिनती होगी, जबकि कोडरमा संसदीय क्षेत्र का गिरिडीह बाजार समिति के प्रांगण में. इन मतगणना केंद्र में उक्त नेताओं में से कई ने अंदर जाने के लिए परिचय पत्र हेतु आवेदन भी दे दिया है और इनमें से कई का परिचय पत्र बनकर तैयार भी है.

Next Article

Exit mobile version