प्रत्याशियों के लिए आज कयामत की रात

रांची: लोकसभा चुनाव का परिणाम 16 मई को आने वाला है. इसको लेकर प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. गुरुवार की रात प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात होगी. झारखंड में अंतिम चरण का मतदान 24 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद से प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार है. जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 7:36 AM

रांची: लोकसभा चुनाव का परिणाम 16 मई को आने वाला है. इसको लेकर प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. गुरुवार की रात प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात होगी. झारखंड में अंतिम चरण का मतदान 24 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद से प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार है.

जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहा है, सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. हालांकि विभिन्न चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल से रुझान सामने आ रहे हैं. एक तरफ भाजपा प्रत्याशी एग्जिट पोल के परिणाम को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अन्य दलों के प्रत्याशी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इनका मानना है कि परिणाम चौंकानेवाला आयेगा.

लोकसभा चुनाव में भाजपा, झाविमो, झामुमो, आजसू और जदयू के प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय कोडरमा से चुनाव लड़े हैं. वहीं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल दुमका संसदीय सीट पर आमने सामने हैं. रांची में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो गिरिडीह से चुनाव मैदान में खड़े हैं. रांची सीट पर कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय, भाजपा के रामटहल चौधरी, आजसू के सुदेश महतो, तृणमूल कांग्रेस के बंधु तिर्की और झाविमो के अमिताभ चौधरी के बीच मुकाबला है.

जहां तक दुमका का सवाल है. भाजपा के सुनील सोरेन भी झाविमो और झामुमो सुप्रीमो को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव परिणाम को लेकर प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में पहुंच गये हैं. इनका समय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीत रहा है. सभी प्रत्याशी बेसब्री से 16 मई का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version