झारखंड : चतरा में तीन सड़क हादसे, छह लोगों की मौत

चतरा : चतरा में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को रांची (रिम्स) रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात गंधरिया के पास बाराती वाहन पेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:53 AM

चतरा : चतरा में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को रांची (रिम्स) रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात गंधरिया के पास बाराती वाहन पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये.

मृतकों में फेंकू भुइयां, रामू भुइयां, दिनेश भुइयां (महुदा) व गिद्धौर के दुआरी गांव के महेंद्र भुइयां शामिल हैं. सभी लोग इटखोरी के सिरिया गांव निवासी चंद्रिका भुइयां के घर से मंगरदाहा गांव निवासी मोहित भुइयां के घर लड़की का लगन लेने जा रहे थे. घायलों ने बताया कि चालक नशे में धुत था. इस कारण उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हुई.

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ राजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे.

दूसरी घटना, इटखोरी पीतिज डाकबंगला के पास गुरुवार को घटी. बाइक सवार राजपुर निवासी सतीश दांगी को ट्रक ने कुचल दिया. वह इटखोरी से बाइक से घर लौट रहा था. तीसरी घटना, इटखोरी इचाक मोड़ के पचमो के पास घटी. टेलर पेड़ से टकराया और खलासी किशन मंडल की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version