इचाक में पिता ने दो बच्चों के साथ दी जान
इचाक : बड़की जलौंध गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ गुरुवार को जहर खा कर आत्महत्या कर ली. मृतकों में संजय भुइयां (32), उसका पुत्र बिट्ट (5) और पुत्री (3) शामिल हैं. संजय की साली उर्मिला ने बताया कि संजय भुइयां दोनों बच्चों के साथ सुबह आठ बजे नहाने के लिए […]
इचाक : बड़की जलौंध गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ गुरुवार को जहर खा कर आत्महत्या कर ली. मृतकों में संजय भुइयां (32), उसका पुत्र बिट्ट (5) और पुत्री (3) शामिल हैं. संजय की साली उर्मिला ने बताया कि संजय भुइयां दोनों बच्चों के साथ सुबह आठ बजे नहाने के लिए बड़की नदी गये थे.
एक बजे तक घर नहीं लौटे, तो वह (उर्मिला) अपनी सहेली के साथ उन्हें देखने गयी, तो नदी किनारे दोनों बच्चों को छटपटाते देखा. दोनों बच्चों को गोद में लेकर घर की ओर भागी और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक पहुंची. इस बीच दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे. जबकि बड़की नदी के किनारे लिफ्ट मशीन घर में संजय भुइयां की लाश मिली.
सूचना पाकर विश्वनाथ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घरजमाई था संजय : संजय भुइयां कुदरेवाली गांव का रहनेवाला था. पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. तब से वह बड़की जलौंध स्थित ससुराल में ही रहता था. घटना के समय संजय की पत्नी चमेली देवी क्रशर में मजदूरी करने इचाक मोड़ गयी थी. जबकि उसका ससुर जगदीश भुइयां और सास चरही के एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करने गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि संजय और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था.