चार अनारक्षित टिकट काउंटरों का उदघाटन
रांची: रांची रेलवे स्टेशन में गुरुवार को चार नये अनारक्षित टिकट काउंटर का उदघाटन किया गया. ये काउंटर पुराने टिकट काउंटर के सामने खुले हैं. डीआरएम दीपक कश्यप ने इसका उदघाटन करते हुए कहा कि यह काउंटर 15-20 दिनों में पूर्ण रूप से काम करने लगेगा. काउंटर सुबह पांच से रात के नौ बजे तक […]
रांची: रांची रेलवे स्टेशन में गुरुवार को चार नये अनारक्षित टिकट काउंटर का उदघाटन किया गया. ये काउंटर पुराने टिकट काउंटर के सामने खुले हैं. डीआरएम दीपक कश्यप ने इसका उदघाटन करते हुए कहा कि यह काउंटर 15-20 दिनों में पूर्ण रूप से काम करने लगेगा.
काउंटर सुबह पांच से रात के नौ बजे तक दो पालियों में खुलेगा. उन्होंने कहा कि नये काउंटर खुल जाने से यात्रियों को अब टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी. यात्रियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले माह से गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इसके अलावा धनबाद से एलप्पी तक पूरी ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है. यशवंतपुर एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन करने सहित कई अन्य ट्रेनों की मांग को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.
कर्मियों की जल्द दूर की जायेगी. टोरी लाइन का काम जल्द पूरा हो, इसके लिए उन्होंने गृह सचिव से बातचीत की गयी है. उदघाटन के अवसर पर एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीइएन समन्वयक पंकज कुंवर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एके दास, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी व जेडआरयूसीसी सदस्य नुरुल्लहा हबीब नदवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे