झारखंड : डीसी मेला देखने पहुंचे थे ग्रामीण, दिसकिली में वज्रपात से सात झुलसे
बारिश से बचने के लिए टेंटे के नीचे खड़े हो गये नामकुम/रांची : नामकुम की राजाउलातू पंचायत के दिसकिली में रविवार शाम हुए वज्रपात से दो बच्चा समेत सात लोग झुलस गये. घायलों को नामकुम सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी है. ज्ञात हो कि […]
बारिश से बचने के लिए टेंटे के नीचे खड़े हो गये
नामकुम/रांची : नामकुम की राजाउलातू पंचायत के दिसकिली में रविवार शाम हुए वज्रपात से दो बच्चा समेत सात लोग झुलस गये. घायलों को नामकुम सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी है.
ज्ञात हो कि दिसकिली में हर साल डीसी मेला का आयोजन होता है. रविवार को इसी मेले में ग्रामीण जुटे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए कई लोग वहां बने टेंट के नीचे खड़े हो गये. इस दौरान तेज आवाज के साथ वहां वज्रपात हुआ और कई लोग जमीन पर गिर गये. वज्रपात से मेले में अफरातफरी मच गयी. आयोजकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये हुए घायल : घायलों में बलिकट के जोकिम कच्छप (45), जार्ज लकड़ा (30), अरविंद लकड़ा (45), जामचुआं के समुवा कच्छप (32), मार्टिन लकड़ा (27), रोहन लकड़ा (15) व अंकित (7) शामिल हैं. इनमें जोकिम कच्छप, रोहन लकड़ा व अंकित की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इन्हें रिम्स भेजने की तैयारी चल रही थी.