वर पसंद नहीं था कन्या को, परिजन जबरन करा रहे थे शादी
बंद था कुंदा स्वास्थ्य केंद्र, समय से नहीं हो सका इलाज
कुंदा : थाना क्षेत्र के बोधाडीह पंचायत के पतरा गांव में दरवाजे पर बारात पहुंचने से पूर्व ही कन्या ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, रामदेव भारती की बेटी सोनी कुमारी (19) की शादी सिकिदाग पंचायत के लोटवा गांव निवासी विजय भारती के पुत्र मखींद्र भारती के साथ तय हुई थी. दोनों की शादी रविवार को होनी थी. वर पसंद नहीं होने की वजह से लड़की शादी से इंकार कर रही थी. फिर भी परिजन नहीं माने और जबरन शादी तय कर दी. रविवार को जैसे ही बारात उसके घर पहुंची सोनी ने जहर खा लिया. परिजन आनन-फानन में उसे कुंदा स्वास्थ्य केंद्र ले गये,
लेकिन वहां ताला लटका था. इसके बाद उसे प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने क्रम में सोनी की रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, वर पक्षवाले रात करीब दो बजे जब बारात लेकर कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे, तो लड़की की मौत की खबर सुन सभी अवाक रह गये. उसी वक्त बारात लौट गयी. वहीं लड़की के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हैं. एसआइ उपेंद्र शर्मा ने बताया कि लड़की को लड़का पसंद नहीं था. परिजन जबरन शादी कराना चाहते थे. यहीं वजह है कि लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
पथरगामा » साले की शादी में आया था, लगा ली फांसी
पथरगामा थाना के पीपरा पंचायत के रांगाटांड गांव के बगीचे से सोमवार की सुबह फंदे पर लटकी एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी. करीब 16 फुट की ऊंचाई पर पेड़ से शव लटका मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक की पहचान पंकज पंडित (30) के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले पंकज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने साला गुलाबी पंडित की शादी में शामिल होने के लिए पथरगामा के पथरिया आया था. वह बांका बिहार के बौंसी थाना के बढ़ेय श्यामपुर गांव का रहने वाला था. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि पंकज की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी.
पलामू » ससुराल आये युवक की गला रेत कर हत्या
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के डेवडर गांव में रविवार की रात युवक की हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह उसका शव गांव के ही नौका आहर से बरामद किया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक युवक की पहचान गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के आदर सेमरी गांव निवासी राहुल रजवार (25) के रूप में हुई. राहुल अपनी ससुराल डेवडर में साली की शादी समारोह में भाग लेने आया था. इसी दौरान यह घटना हो गयी.
बेमौसम आंधी-पानी से तबाही, वज्रपात से चार की मौत
बेमौसम आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से प्रदेश भर में कम से कम चार लोगों की मौत की सूचना है. चाईबासा के बंदगांव में ठनका की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. चिरकंुडा में युवक की मौत हुई, जबकि संताल परगना में अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी.