11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी लहर में डूबे अजहर, कैफ और बाईचुंग

कीर्ति व राज्यवर्धन राठौर की नैया पार रांची : पूरे देश में मोदी की सुनामी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी, तो कई की नैया पार लगायी. इस चुनाव में देश के जाने-माने खिलाड़ियों ने भी अपने भाग्य आजमाये. राजस्थान में तो स्थिति यह थी कि वहां की 25 की 25 सीटें भाजपा को […]

कीर्ति व राज्यवर्धन राठौर की नैया पार

रांची : पूरे देश में मोदी की सुनामी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी, तो कई की नैया पार लगायी. इस चुनाव में देश के जाने-माने खिलाड़ियों ने भी अपने भाग्य आजमाये. राजस्थान में तो स्थिति यह थी कि वहां की 25 की 25 सीटें भाजपा को गयी. जयपुर ग्रामीण से ओलिंपिक पदक विजेता (निश़ानेबाजी) राज्यवर्धन राठौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे.

उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता डॉ सीपी जोशी को हरा दिया. उसी राजस्थान से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो अजहरूद्दीन कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे टोंकसवाई माधोपुर से प्रत्याशी थे. सवा लाख से ज्यादा मतों से वे हारे. एक अन्य क्रिकेटर मो कैफ उत्तरप्रदेश के फूलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी थे. यूपी में तो और भी बड़ी लहर थी. कैफ को हार का सामना करना पड़ा.

पश्चिम बंगाल में मोदी की लहर का अपेक्षाकृत कम असर था. वहां ममता दीदी की ताकत दिखी, लेकिन वह ताकत भी भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी बाईचुंग भूतिया (दाजिर्लिंग) को हार से नहीं बचा सकी. उन्हें भाजपा के दिग्गज नेता एसएस अहलुवालिया ने 1.97 लाख मतों से हराया. बाईचुंग टीएमसी से प्रत्याशी थे. भ़ारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने भी ओड़िशा के सुंदरगढ़ से भाग्य आजमाया था. बीजद ने उन्हें उतारा था, लेकिन वे भी हार की ओर थे. एक अन्य पूर्व टेस्ट खिलाड़ी कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी थे. मोदी लहर में उन्हें जीत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें