जामताड़ा : गरीबी के कारण दो लोगों ने की आत्महत्या
विद्यासागर : जामताड़ा के करमाटांड़ में दो अलग-अलग गांवों में आर्थिक तंगी के कारण दो लोगों ने फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. पहली घटना, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तिलैया गांव की है. जहां रतन पंडित (25) ने गरीबी से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी. रतन के पिता पूरण पंडित ने बताया कि उसका […]
विद्यासागर : जामताड़ा के करमाटांड़ में दो अलग-अलग गांवों में आर्थिक तंगी के कारण दो लोगों ने फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. पहली घटना, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तिलैया गांव की है. जहां रतन पंडित (25) ने गरीबी से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी.
रतन के पिता पूरण पंडित ने बताया कि उसका बेटा रतन कुछ दिन पूर्व ही बंगलुरु से कमा कर लौटा था और यहां मुढ़ी बेच कर किसी तरह से गुजारा कर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण बेटे और बहू में अक्सर अनबन रहती थी. रतन घर में अपनी पत्नी, दो वर्ष की बेटी मौसमी कुमारी और पिता के साथ रहता था.
दूसरी घटना, करमाटांड थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव की है. गांव के जयपाल सोरेन ने गरीबी से तंग आकर पहले घर में आग लगा दी, फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी केडी झा ने कहा कि दोनों ही मृतक बहुत ही गरीब परिवार से थे.