धनबाद : कोयला कारोबारी जैन बंधुओं के तीन ठिकानों पर आयकर छापा

धनबाद : आयकर विभाग ने कोयला व लोहा कारोबारी जयपाल जैन और संजय जैन के तीन ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापमारी की. यह छापामारी फरीदाबाद (हरियाणा) की टीम कर रही है. पूरे देश में कुल 26 ठिकानों पर छापामारी हो रही है. धनबाद में शुक्रवार को आयकर टीम ने एक साथ जयपाल जैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:10 AM
धनबाद : आयकर विभाग ने कोयला व लोहा कारोबारी जयपाल जैन और संजय जैन के तीन ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापमारी की. यह छापामारी फरीदाबाद (हरियाणा) की टीम कर रही है.
पूरे देश में कुल 26 ठिकानों पर छापामारी हो रही है. धनबाद में शुक्रवार को आयकर टीम ने एक साथ जयपाल जैन व उनके पुत्र संजय जैन के बीएम अग्रवाल कॉलोनी धनसार स्थित आवास के अलावा श्रीराम हार्डकोक एवं ज्योति हार्डकोक गोविंदपुर में छापेमारी शुरू की. छापामारी में धनबाद के आयकर अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
कोयला में निवेश संबंधी कागजातों की पड़ताल : सूत्रों के अनुसार जयपाल एवं संजय जैन का धनबाद से ज्यादा बड़ा व्यवसाय हरियाणा एवं दिल्ली में है. लोहा के कारोबार में भारी निवेश किये हैं. यहां पर कोयला के व्यवसाय में भी अच्छा निवेश किया है.
आयकर टीम को कोयला से निवेश संबंधी कुछ कागजात मिले हैं. आयकर विभाग की मानें, तो नवंबर एवं जनवरी माह में यहां के कोयला कारोबारियों के यहां हुई छापेमारी में बरामद कागजात के आधार पर ही इनके यहां छापामारी हुई. ज्योति हार्ड कोक में संजय जैन का पार्टनर गोपाल अग्रवाल हैं, जिनके यहां नवंबर में छापेमारी हुई थी. छापामारी की कार्रवाई देर रात तक जारी थी.

Next Article

Exit mobile version