आइएएस अबू इमरान के भाइयों से मांगी रंगदारी, फायरिंग व तोड़फोड़, सिर फोड़ा
धनबाद : वासेपुर के पप्पू पाचक गैंग के गुर्गों ने गुरुवार की रात झारखंड के उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान (आइएएस) के भाइयों की भूली बाइपास स्थित हिंद एजेंसी नामक दुकान में धावा बोल रंगदारी की मांग की. इनकार करने पर अबू के भाई अबू तारिक उर्फ बाबू, अनीसउर रहमान और चचेरे भाई मो. बाबर […]
धनबाद : वासेपुर के पप्पू पाचक गैंग के गुर्गों ने गुरुवार की रात झारखंड के उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान (आइएएस) के भाइयों की भूली बाइपास स्थित हिंद एजेंसी नामक दुकान में धावा बोल रंगदारी की मांग की. इनकार करने पर अबू के भाई अबू तारिक उर्फ बाबू, अनीसउर रहमान और चचेरे भाई मो. बाबर पर हमला बोल दिया.
इस दौरान गोलियां चलायीं गयीं और दुकान में तोड़फोड़ की गयी. मारपीट में अबू व अनीसउर का सिर फट गया है. दोनों को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. रंगदारी मांगने का आरोप पांडरपाला निवासी पप्पू पाचक के भाइयों व समर्थकों पर है. गैंग्स सरगना पप्पू पाचक गैंगस्टर फहीम एंड कंपनी विरोधी है. हाल ही में बैंक रोड में पप्पू को गोली मारी गयी थी.
इलाज के बाद उसकी जान बची. विदित हो कि वासेपुर अफसर कॉलोनी में आइएएस अबू इमरान का घर है. अबू के भाई अनीसउर रहमान व अबू तारिक उर्फ बाबू का कारोबार है. दोनों के साथ मो बाबर पार्ले बिस्कुट का एजेंसी चलाता है. भूली बाइपास में हिंद एजेंसी नामक दुकान है, जहां से माल आपूर्ति की जाती है.
मारपीट में जख्मी बाबू का कहना है कि रात आठ बजे वह अपनी दुकान में हिसाब मिला रहे थे. तीन-चार युवक पप्पू पाचक के चचेरे भाई सलीम के साथ आये और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. तीनों भाइयों ने मिल कर उन लोगों को डांट-फटकार कर भगा दिया. आधे घंटे के अंदर सलीम, राजू, गुड्डू, दानिश, शेरू समेत 15-20 युवक आ धमके और रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की.
बाबू ने युवकों से कहा कि धंधा वैसी नहीं है कि किसी को 50 हजार दे सकें. वे लोग गाली-गलौज करने लगे. दो-तीन राउंड फायरिंग की. दुकान में तोड़फोड़ की और रॉड व पिस्टल से मारपीट करने लगे. गल्ले से 70 हजार रुपये व मोबाइल लेकर सभी धमकी देते हुए भाग निकले. मारपीट में अनीसउर व बाबू का सिर फट गया है. घटना की सूचना देने तीनों भाई भूली ओपी पहुंचे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर आरोपियों की खोज में छापामारी की. लेकिन कोई नहीं मिला.