विकास पहली प्राथमिकता: निशिकांत
बासुकिनाथ : गोड्डा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद निशिकांत दुबे का बासुकिनाथ में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. लगातार दूसरी बार जीतने के बाद वे धर्मपत्नी अणु दुबे के साथ शुक्रवार की देर रात फौजदारीनाथ के दरबार पहुंचे. अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी. अवसर पर श्री दुबे ने कहा […]
बासुकिनाथ : गोड्डा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद निशिकांत दुबे का बासुकिनाथ में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. लगातार दूसरी बार जीतने के बाद वे धर्मपत्नी अणु दुबे के साथ शुक्रवार की देर रात फौजदारीनाथ के दरबार पहुंचे. अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी.
अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उसकी पहली प्राथमिकता होगी. महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. नमो के नेतृत्व में देश का विकास होगा. सांसद श्री दुबे केंद्र में मंत्री बने इसके लिए फौजदारीनाथ से प्रार्थना की. मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, वरीय नेता सीताराम पाठक, अरुण गुटगुटिया, जयप्रकाश मंडल, रणजीत पांडेय, सुभाष राव आदि उपस्थित थे.