कांके की किशोरी ने खूंटी में फांसी लगायी
खूंटी : कांके, रांची की किशोरी मुनीता कुमारी (16) ने शुक्रवार को खूंटी के चलागी स्थित एक घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. खूंटी पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी के पिता कांके के कोंगे निवासी बैजनाथ लोहरा ने […]
खूंटी : कांके, रांची की किशोरी मुनीता कुमारी (16) ने शुक्रवार को खूंटी के चलागी स्थित एक घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. खूंटी पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी के पिता कांके के कोंगे निवासी बैजनाथ लोहरा ने पुलिस को बताया कि मुनीता गत 13 मई से अपने घर से लापता थी.
वह भाग कर मुंडा चलागी के एक युवक के घर आ गयी थी, जहां से उन्हें सूचना मिली कि मुनीता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इधर, पुलिस संभावना जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है.