छठे सेमेस्टर का फार्म भरने नहीं दिया जा रहा
रांची: झारखंड में पॉलिटेक्निक के छात्रों को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से छठे सेमेस्टर का फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है. जिससे छात्रों के बीच कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. छात्रों का कहना है कि 22 मई तक छठे सेमेस्टर का फार्म भरने की अंतिम तिथि है. उनका कहना है […]
रांची: झारखंड में पॉलिटेक्निक के छात्रों को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से छठे सेमेस्टर का फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है. जिससे छात्रों के बीच कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं.
छात्रों का कहना है कि 22 मई तक छठे सेमेस्टर का फार्म भरने की अंतिम तिथि है. उनका कहना है कि पहले और दूसरे सेमेस्टर में फेल रहे सभी ग्रुप के छात्रों को फार्म भरने दिया गया है. प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों पर इसमें कोई रियायत नहीं दी जा रही हैं. छात्र अंकित कुमार और नीरज का कहना है कि परेशानी को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय अधिकारियों से भी मिला है. पर उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिल पाया है.
छात्रों का आरोप है कि एसबीटीइ की ओर से पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट भी छात्रों को नहीं दिया जा रहा है. कई ऐसे छात्र हैं, जो पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे थे, उनका पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट भी रोक दिया गया है. नियमों के तहत पहले और दूसरे सेमेस्टर में उत्तीर्ण रहे छात्रों को तीसरे और चौथे सेमेस्टर में एटीकेटी दिया जाना चाहिए, पर यह भी एसबीटीइ की ओर से नहीं दिया गया है, जिससे पांचवें सेमेस्टर के छात्र अपने अंतिम सेमेस्टर का फार्म नहीं भर पा रहे हैं.