झारखंड : हाइवा के धक्के से मजदूर मरा लोगों ने चालक को मार डाला
कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के फतहा पुंदरी चौक पर सोमवार सुबह हाइवा और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर पर सवार मजदूर अमीर महतो (बड़कागांव) की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल हो गये. मजदूर की मौत से गुस्साये लोगों ने हाइवा चालक टिकेश्वर महतो (35) की जम कर पिटाई कर दी. […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के फतहा पुंदरी चौक पर सोमवार सुबह हाइवा और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर पर सवार मजदूर अमीर महतो (बड़कागांव) की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल हो गये.
मजदूर की मौत से गुस्साये लोगों ने हाइवा चालक टिकेश्वर महतो (35) की जम कर पिटाई कर दी. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह केरेडारी प्रखंड के घुटूं गांव का रहनेवाला था. मृत हाइवा चालक के परिजन तेतर महतो, सुधिनाथ महतो, खेमलाल महतो ने कहा कि आक्रोशित लोगों ने टिकेश्वर को मार डाला.
डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि हाइवा चालक की मौत वाहन के नीचे दबने से हुई है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था. ट्रैक्टर पर सवार घायल चार मजदूर कार्तिक महतो, रोहित महतो, गोपाल महतो व एक अन्य को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.