जमशेदपुर : सीबीआइ ने श्वेताभ का बंगला खंगाला

आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन के बिष्टुपुर नार्दन टाउन स्थित बंगला की सीबीआइ की टीम ने जांच की. सीबीआइ के रांची ऑफिस से आये तीन अधिकारियों की टीम सोमवार को बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर गयी और दस्तावेजों की जांच की. जांच के दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का भी दल था, जिन्होंने सील को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:31 AM
आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन के बिष्टुपुर नार्दन टाउन स्थित बंगला की सीबीआइ की टीम ने जांच की. सीबीआइ के रांची ऑफिस से आये तीन अधिकारियों की टीम सोमवार को बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर गयी और दस्तावेजों की जांच की.
जांच के दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का भी दल था, जिन्होंने सील को खोला और फिर जब जांच हो गयी, तब फिर से बंगला को सील कर दिया गया. पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने वापस सारे बंगला को सील कर दिया. इस दौरान सीबीआइ की टीम ने किसी तरह की कोई जानकारी देने से साफ तौर पर मना कर दिया. मालूम हो कि गुवाहाटी में 50 लाख रुपये रिश्वत मामले में डॉ श्वेताभ सुमन को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version