छात्रा का रस्सी से दबाया गला फिर ओवरब्रिज से नीचे फेंका

पटना: दो युवकों ने शनिवार को दिनदहाड़े खजांची रोड में हॉस्टल में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाली एक छात्र की हत्या का प्रयास किया. युवकों ने पहले रस्सी से उसका गला दबाया, फिर बहादुरपुर पुल से नीचे फेंक दिया. करीब 30-40 फुट की ऊंचाई से वह रेलवे ट्रैक पर गिरी. उसकी किस्मत अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 8:08 AM

पटना: दो युवकों ने शनिवार को दिनदहाड़े खजांची रोड में हॉस्टल में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाली एक छात्र की हत्या का प्रयास किया. युवकों ने पहले रस्सी से उसका गला दबाया, फिर बहादुरपुर पुल से नीचे फेंक दिया. करीब 30-40 फुट की ऊंचाई से वह रेलवे ट्रैक पर गिरी. उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह कुछ दूरी पर स्थित बिजली के तार से नहीं टकरायी. हालांकि, उसके दोनों हाथ-पैर टूटने के साथ ही सिर व अन्य अंगों में काफी चोटें आयी हैं. उसे राजेश्वर नर्सिग होम में भरती कराया है. छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में नाला रोड में छात्रावास में रहनेवाले राहुल व नितिन पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

देते थे दोस्ती करने का दबाव

नवादा की रहनेवाली स्नातक की छात्र एकता (23 वर्ष) पिछले साल अप्रैल में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना आयी थी. वह खजांची रोड स्थित मुस्कान गर्ल्‍स हॉस्टल में रह रही है. उसने नयाटोला के इनिसिएटिव कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले रखा है. उसी कोचिंग में पढ़नेवाले छात्र सोनू कुमार मंडल (पश्चिम बंगाल, दुंगी, दिघी निवासी) से उसकी दोस्ती हो गयी थी. यह नाला रोड में रहनेवाले छात्रों राहुल व नितिन को नागवार गुजरती थी. छात्रा जैसे ही कोचिंग से निकल कर ऑटो में बैठती थी, वे दोनों भी उसी में सवार हो जाते थे.

उन दोनों की इच्छा थी कि उसकी दोस्ती सोनू से खत्म हो जाये और उनसे दोस्ती कर ले. शनिवार को उन दोनों छात्रों ने छात्रा को फोन कर बताया कि वह अगर बहादुरपुर पुल पर नहीं आयेगी, तो उसे और सोनू को गोली मार कर हत्या कर दी जायेगी. छात्रा उस समय कोचिंग से निकल कर हॉस्टल जा रही थी. वह डर के कारण बहादुरपुर पुल पर पहुंची, जहां उन दोनों ने फिर से दोस्ती करने का प्रस्ताव दिया. लेकिन, जब छात्रा नहीं मानी, तो उन लोगों ने पहले रस्सी से गला दबा कर मारने का प्रयास किया और उसके बाद पुल से नीचे फेंक दिया. इसी दौरान उधर से गुजर रहे गुजरात में भविष्य निधि में सीनियर असिस्टेंट राजा रमन्ना (नवादा, वारसलीगंज) ने उसे घायल अवस्था में देखा, तो अन्य लोगों की मदद से राजेश्वर नर्सिग होम में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर सबसे पहले राजेंद्रनगर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार, पत्रकार नगर थाने के दारोगा एसके मंडल व अभिषेक प्रताप सिंह नर्सिग होम पहुंचे. छात्रा के पास से मिले मोबाइल फोन से उसके पिता व आरा मशीन व्यापारी दीपक कुमार (पुरानी बाजार, नवादा) को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने पर पत्रकार नगर में रहनेवाली उसकी बुआ दादी भी पहुंचीं. इसके बाद कदमकुआं थानाध्यक्ष देव कुमार पहुंचे और छात्रा का बयान लिया.

जॉब लगने पर करते शादी

छात्रा के दोस्त सोनू कुमार मंडल ने बताया कि उनके बीच नौ माह से दोस्ती है. हमने तय किया था कि हमें जॉब हो जायेगा, तो शादी कर लेंगे. सोनू ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे दोनों छात्रा को परेशान करते हैं. उसने दोनों को पहचानने से भी इनकार कर दिया. उसने कहा कि छात्रा को जब उसने फोन किया, तो उसके फोन को एक व्यक्ति ने उठाया, तो जानकारी मिली कि वह पुल से नीचे गिरने के कारण घायल हुई है और राजेश्वर नर्सिग होम में भरती है. इसके बाद वह यहां चला आया.

Next Article

Exit mobile version