रुपये नहीं थे, नवजात को छोड़ना पड़ा अस्पताल में
बगोदर विधायक की पहल पर अस्पताल ने फीस माफ किया परिजनों को सौंपा गया नवजात हजारीबाग रोड : अस्पताल का बिल नहीं चुका पाने की स्थिति में परिजन को मजबूरी में नवजात को अस्पताल में ही छोड़ वापस घर आना पड़ा. बाद में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की पहल पर अस्पताल ने फीस माफ की, […]
बगोदर विधायक की पहल पर अस्पताल ने फीस माफ किया
परिजनों को सौंपा गया नवजात
हजारीबाग रोड : अस्पताल का बिल नहीं चुका पाने की स्थिति में परिजन को मजबूरी में नवजात को अस्पताल में ही छोड़ वापस घर आना पड़ा. बाद में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की पहल पर अस्पताल ने फीस माफ की, जिसके बाद नवजात को उसके माता-पिता को सौंपा गया. बताया जाता है कि सरिया के बड़की सरिया गांव निवासी सोनू रविदास की पत्नी को हजारीबाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां शनिवार को महिला ने बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल से रिलीज करते वक्त सोनू रविदास को 40 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया. आर्थिक तंगी के कारण परिजन फीस नहीं दे पाये.
विवश होकर उन्हें नवजात को अस्पताल में ही छोड़ना पड़ा. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता छोटू मंडल ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से संपर्क किया. विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से बात की, जिसके बाद प्रबंधन ने राशि माफ कर नवजात को परिजनों के हवाले किया. विधायक की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है.