उग्रवादी की सिर काट कर हत्या
शव को एनएच के बगल में फेंक दिया, पेट भी फाड़ डाला शंकर गोप पुलिस के डर से गोवा भाग गया था. गोवा से गुजरात गया, एक माह पहले लौटा था. रात को शादी समारोह में गया था, सुबह मिली लाश गुमला : थाना क्षेत्र के नगर समाइध टंगराटोली निवासी शंकर गोप (26) की सिर […]
शव को एनएच के बगल में फेंक दिया, पेट भी फाड़ डाला
शंकर गोप पुलिस के डर से गोवा भाग गया था.
गोवा से गुजरात गया, एक माह पहले लौटा था.
रात को शादी समारोह में गया था, सुबह मिली लाश
गुमला : थाना क्षेत्र के नगर समाइध टंगराटोली निवासी शंकर गोप (26) की सिर काट कर हत्या कर दी गयी. टांगी से मार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया है. पीठ व चेहरे को बुरी तरह काटा गया है. अपराधियों ने उसका पेट भी फाड़ डाला. शंकर गोप रविवार को कुलंककेरी गांव अपने ममेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने गया था. रात काे वह घर नहीं लौटा.
सोमवार की सुबह सुरली बांध नेशनल हाइवे-43 के बगल से उसकी सिरकटी लाश मिली. पुलिस के अनुसार, शंकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य था और सात महीने से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ गुमला व घाघरा थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. शंकर पुलिस के डर से वर्ष 2017 के अक्तूबर महीने में गोवा भाग गया था. गोवा में कुछ दिन रहने के बाद वह गुजरात चला गया था. गुजरात से एक माह पहले वह घर लौटा था. इधर, पुलिस ने शव बरामद कर हत्या के कारण व हत्यारों का पता करने में जुट गयी है.
पत्नी ने कहा
मृतक की पत्नी राजमुनी ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे शंकर से मोबाइल पर बात हुई थी. शंकर ने फोन पर बताया था कि वह विवाह घर में है. थोड़ी देर में घर आयेगा. उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. रात को शंकर घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिला.
शंकर गोप पीएलएफआइ का उग्रवादी था. उसकी हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी है, लेकिन शव को सुरली बांध के पास लाकर फेंका गया है. उसके पास से दो आधार कार्ड मिला है. जिसमें पता व पिता का नाम अलग-अलग है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी, सिसई