रामगढ़ : गलत उगाही कर रहे पंचायत सेवक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रामगढ़ : प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के लोलो झरना टोला में मंगलवार की सुबह पंचायत सेवक महेश्वर महतो को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ, प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों को भी घंटों रोके रखा प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी गोरांग महतो ने ग्रामीणों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:37 AM
रामगढ़ : प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के लोलो झरना टोला में मंगलवार की सुबह पंचायत सेवक महेश्वर महतो को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ, प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों को भी घंटों रोके रखा प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी गोरांग महतो ने ग्रामीणों से कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.
इसके बाद सभी को मुक्त किया गयाा. हुआ यूं कि पंचायत सेवक महेश्वर महतो टोले में पहुंच कर लाभुक मारवारी महतो, सुदल महतो, सोहर महतो, टेकलाल महतो, नरेश महतो, मिनी देवी, सुगीया देवी से सादे कागज पर लिखवा रहा था कि उसने योजना मद की स्वीकृति के लिए लाभुकों से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली है.
जबकि नौ मई को मुखिया कलावती देवी के नेतृत्व में वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने उपायुक्त से लिखित शिकायत की थी कि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक ने योजनाओं के लाभुकों से पांच हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की वसूली की है.

Next Article

Exit mobile version