शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
गिरिडीह : शहर के बरवाडीह स्थित बाल्टी कारखाना के पीछे रहने वाली एक छात्र ने मुहल्ले के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने महिला थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्र है. विगत डेढ़ वर्ष […]
गिरिडीह : शहर के बरवाडीह स्थित बाल्टी कारखाना के पीछे रहने वाली एक छात्र ने मुहल्ले के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने महिला थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्र है. विगत डेढ़ वर्ष से मुहल्ले के ही मो कलाम के पुत्र मो अरमान उर्फ टीपू के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था.
कहा कि प्रेम संबंध के दौरान 6-7 माह पूर्व मो अरमान ने शादी करने का वादा करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था. वह बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहता था. 15 मई को शाम के 7 बजे भी मो अरमान उसके घर आया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगा.
विरोध करते हुए शादी करने की बात जब कही गयी तो अरमान उसके साथ गाली गलौज करने लगा. बात जब घर वालों को पता चली तो वे मो अरमान के घर गये और उसके परिवार वालों को बताया. जिस पर उसके पिता मो कलाम, चाचा मो मुन्ना, मो वसीम सहित परिवार के अन्य लोगों ने पीड़िता व उसकी मां के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया. मामले को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. इधर नगर पुलिस के एसआइ राजेंद्र राम ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ केस संख्या 04/14 के तहत 376 बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.