जंगल से बरामद हुई चोरी गयी एटीएम

गिद्धौर : गांगपुर स्थित दतुआ आहार के समीप स्थित जंगल से पुलिस ने जली हुई अवस्था में चोरी हुई एटीएम को बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे जंगल में फल खाने गये थे. इसी बीच किसी संदिग्ध चीज को देख ग्रामीणों को जानकारी की. सूचना पाकर कई लोग जंगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:21 AM
गिद्धौर : गांगपुर स्थित दतुआ आहार के समीप स्थित जंगल से पुलिस ने जली हुई अवस्था में चोरी हुई एटीएम को बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे जंगल में फल खाने गये थे. इसी बीच किसी संदिग्ध चीज को देख ग्रामीणों को जानकारी की. सूचना पाकर कई लोग जंगल में पहुंचे.
देर शाम इसकी सूचना थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई एटीएम को कब्जे में कर लिया. पुलिस को आशंका है कि मशीन को अन्यत्र जला कर उसे जंगल में लाकर फेंक दिया गया होगा. जिस जगह से मशीन बरामद की गयी, वह स्थल गांगपुर पक्की सड़क से लगभग 800 मीटर की दूरी पर है. ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के तपेज स्थित एसबीआइ के ब्रांच से चोर एटीएम ले भागे थे. उसमें एटीएम में 17 लाख 62 हजार रुपये थे.

Next Article

Exit mobile version