पिस्टल सटा एटीपी मशीन कर्मी से Rs 1.19 लाख लूटे

वारदात. तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट चौक के समीप स्थित एटीपी मशीन के कर्मी भूषण पासवान को हथियार के बल पर बंधक बना कर अपराधियों ने उससे 1.19 लाख रुपये लूट लिये. घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है. घटना को तीन अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:42 AM

वारदात. तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट चौक के समीप स्थित एटीपी मशीन के कर्मी भूषण पासवान को हथियार के बल पर बंधक बना कर अपराधियों ने उससे 1.19 लाख रुपये लूट लिये. घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है. घटना को तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. लूटपाट की घटना के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद वहां सुखदेवनगर थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और कोतवाली डीएसपी जांच के लिए पहुंचे. अपराधियों के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. बताया जाता है कि तीनों अपराधी एक ही बाइक से आये थे.
भूषण पासवान ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधी बिल जमा करने के नाम पर आये थे. एटीपी मशीन के कार्यालय का मुख्य गेट बंद था. एक अपराधी ने बिल जमा करने के नाम पर दरवाजा खुलवाया. एटीपी मशीन में सुबह से शाम तक बिजली बिल के 1.55 लाख रुपये जमा हुए थे. एक अपराधी ने मुझे पीछे से पिस्टल सटा दिया. वह धमकी और गाली-गलौज करते हुए मुझे एटीपी मशीन लगे कमरे में ले गया. इसके बाद मशीन खुलवा कर उसमें रखे 1.19 लाख रुपये निकाल लिये. जमा किये गये रकम में कुछ चेक भी थे, जिसे अपराधियों ने छोड़ दिया. घटना के बाद अपराधियों ने मेरे हाथ और मुंह को प्लास्टिक की टेप से बांध दिया.
इसके बाद मुझे कमरे के अंदर छोड़ दिया गया. मुंह बंधे होने के कारण मैं अपराधियों के भागने के दौरान हल्ला भी नहीं कर सका. बाद में किसी तरह हाथ में बंधे प्लास्टिक को तोड़ने के बाद मैं बाहर आया. तब तक अपराधी भाग चुके थे. घटना के बाद मैंने मोबाइल फोन के जरिये कंपनी के अधिकारी सहित अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. इधर, जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और घटना के बारे में भूषण पासवान ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसपर पुलिस को संदेह है. पुलिस के अनुसार घटना के बाबत कुछ बिंदुओं पर जांच जा रही है. मामले में भूषण पासवान से भी पूछताछ की जायेगी. आखिर इतने भीड़ वाले इलाके में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कैसे भाग निकले.
बिल जमा कराने के नाम पर पहुंचे थे अपराधी
ऐसे हुई घटना
कर्मी से हथियार के बल पर मशीन से पैसा निकलवाया
फिर हाथ-मुंह बांधकर कर्मचारी को कमरे में बंद कर दिया
इसके बाद पैसा लेकर सभी अपराधी आराम से वहां से हो गये फरार

Next Article

Exit mobile version