स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल से बंटी एक्सपायरी दवाएं
झुमरीतिलैया : राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में चल रहे छह दिवसीय अधिकार शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के बीच एक्सपायरी दवा बांटी गयी. दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल से एक्सपायरी दवा बांटने की जानकारी लोगों ने बीडीओ को दी. मामला प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों […]
झुमरीतिलैया : राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में चल रहे छह दिवसीय अधिकार शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के बीच एक्सपायरी दवा बांटी गयी. दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल से एक्सपायरी दवा बांटने की जानकारी लोगों ने बीडीओ को दी. मामला प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों के बीचं हड़कंप मच गया.
बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने डीसी से शिकायत की, तो मामले की जांच के लिए डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी वहां पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने कहा कि एक्सपायरी दवाइयां बांटने की बात सही है. हम जांच कर रहे हैं कि उक्त दवाइयां किसने और कहां से लायी. सरकारी स्टॉक की इन दवाइयां को नष्ट क्यों नहीं किया गया.