हजारीबाग/कटकमसांडी : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर नीरज कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नीरज को पेलावल ओपी पुलिस 21 मई की रात को रेलवे ओवरब्रिज कुद गांव से गिरफ्तार किया. नीरज फोर्चून गाड़ी (जेएच01एयू/9050) से चतरा की ओर जा रहा था. नीरज के विरुद्ध पेलावल ओपी में जेपीसी के जोनल कमांडर बादल उर्फ राजेश और अशोक उरांव की हत्या का आरोप है. नीरज ने हजारीबाग के विष्णुपुरी मुहल्ला में नया घर बनाया है. वह चतरा के सिमरिया हुरनाली का रहनेवाला है.
* शहर में जेपीसी-टीपीसी उग्रवादियों का घर : हजारीबाग के विष्णुपुरी, शिवपुरी, खिरगांव और रामनगर क्षेत्र में जेपीसी, टीपीसी व अन्य उग्रवादी संगठन के सदस्य घर बना कर रहे हैं. इस बात का खुलासा विष्णुपुरी से पकड़े गये टीपीसी के नीरज कुमार भोक्ता से हुआ. पुलिस इसकी जांच करे तो इन मुहल्लों के अलावे भी कई अन्य जगहों पर इस प्रकार के घर बना कर रहने वाले उग्रवादियों का खुलासा हो सकता है.
* करोड़ों का घर व संपत्ति का मालिक है एरिया कमांडर नीरज
एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि टीपीसी का एरिया कमांडर नीरज शहर के विष्णुपुरी इलाके में करोड़ों की लागत से घर बनाया है. फोर्चूनर गाड़ी को जब्त किया गया है. जेपीसी के जोनल कमांडर की हत्या का मुख्य आरोपी है.
* बादल की हत्या से जेपीसी -टीपीसी के बीच विवाद बढ़ा
जेपीसी के जोनल कमांडर बादल उर्फ राजेश की हत्या के बाद जेपीसी एवं टीपीसी के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया है. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल और पेलावल ओपी क्षेत्र के अडरा जंगल में दोनों संगठनों ने कई गोलीबारी की. इसके पूर्व जेपीसी के सुप्रीमो कलजीत गंझू की हत्या माओवादियों द्वारा की गयी थी.
19 अगस्त 13 को शाहपुर के मुखिया तापेश्वर साव की हत्या जेपीसी संगठन द्वारा की गयी थी. 2007 में जमुना साव की हत्या, 2010 में रेलवे मुंशी इंदीवार मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी. 21 मई की देर शाम सिमरिया-कटकमसांडी की सीमा पर टीपीसी और जेपीसी संगठन के बीच गोलीबारी की घटना से क्षेत्र से दहशत है.