पटना ब्‍लास्‍ट: आतंकियों को सहयोग करने का संदेह, दो डॉक्टर हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सहयोग करने के संदेह में राजधानी के दो डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक दोनों डॉक्टरों को देर रात छोड़ दिया गया. वे अपने घर पहुंच गये हैं. इससे पहले इरबा स्थित अपोलो अस्पताल से डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 7:42 AM

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सहयोग करने के संदेह में राजधानी के दो डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक दोनों डॉक्टरों को देर रात छोड़ दिया गया. वे अपने घर पहुंच गये हैं.

इससे पहले इरबा स्थित अपोलो अस्पताल से डॉ सैयद एजाज हाशमी और बरियातू निवासी आयुर्वेदिक डॉक्टर शोएब अख्तर हिरासत में लिये गये. रिम्स के मेडिसिन विभाग में इंटर्नशिप कर रहे डॉ सैयद एजाज हाशमी धनबाद के मूल निवासी हैं. बरियातू स्थित जोड़ा तालाब के समीप इदरीश मेडिकल हॉस्टल में रहते हैं.

डॉ हाशमी को कब्जे में लेने के बाद एनआइए के अधिकारियों ने उनके कमरे में छापेमारी की, जहां से लोटस कंपनी के तीन टाइमर, जिलेटिन, कोडेक्स वायर, विस्फोटक, एक लैपटॉप और विस्फोटक बनाने के सामान बरामद किये गये. पटना व बोध गया ब्लास्ट में लोटस कंपनी के टाइमर का ही इस्तेमाल हुआ था. बरियातू निवासी डॉ शोएब अख्तर से भी लंबी पूछताछ हई.

दोनों चिकित्सकों को हिरासत में लिये जाने और विस्फोटक बरामदगी की पुष्टि एक सीनियर आइपीएस अधिकारी ने भी की है. एक दिन पहले एनआइए की टीम ने रांची व मेदिनीनगर से सरगना हैदर समेत चार आतंकियों को पकड़ा था. आतंकी नुमान को रात में बरियातू थाना लाया गया था : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एनआइए के डीआइजी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एनआइए के एसपी वैभव कुमार व एएसपी जलज श्रीवास्तव टीम के साथ बुधवार देर रात बरियातू थाना पहुंचे. मेदिनीनगर से गिरफ्तार आइएम के आतंकी नुमान को लेकर थाना पहुंची एनआइए की टीम वहां से अपोलो अस्पताल गयी. वहां डॉ सैयद एजाज हाशमी को हिरासत में लिया गया. उन्हें लेकर टीम इदरीश मेडिकल हॉस्टल पहुंची, जहां वह रहते हैं. एनआइए के अधिकारियों ने उनके कमरे की तलाशी ली, तो भारी मात्र में विस्फोटक मिले.

दो घंटे में पुलिस ने तैयार किया प्लान : सीनियर आइपीएस अधिकारियों के अनुसार बुधवार की रात 11 बजे से लेकर एक बजे तक बरियातू थाना में बैठ कर पुलिस अधिकारियों ने इदरीश मेडिकल हॉस्टल तक जाने के लिए प्लान तैयार किया. हॉस्टल को चारों ओर से घेर कर एनआइए व पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी की.

नुमान ने डॉक्टर को दिये थे विस्फोटक

खबर है कि पटना सीरियल बलास्ट से पहले आतंकी नुमान ने डॉ सैयद एजाज को एक डिब्बे में बंद कर विस्फोटक रखने के लिए दिये थे. पूछताछ में डॉ सैयद एजाज ने एनआइए के अधिकारियों को बताया है कि उन्होंने पूर्व में एक घायल आतंकी को इलाज के लिए छह हजार रुपये की मदद की था. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मंजर ने लिया था डॉक्टरों का नाम

एनआइए की टीम ने पिछले दिनों कांके से आइएम के आतंकी होने के आरोप में बरियातू निवासी मंजर इमाम को गिरफ्तार किया था. मंजर ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली बलास्ट की घटना में घायल हुए कुछ आतंकियों का इलाज बरियातू रोड स्थित एक अस्पताल में हुआ था. घायल सभी आतंकी मंजर की मदद से ही अस्पताल पहुंचे थे. मंजर ने आतंकवादियों का इलाज करनेवाले कुछ डॉक्टरों के नाम भी बताये थे.

Next Article

Exit mobile version